spot_img

वज़न त्यौहार में शामिल हुए मंत्री शिव डहरिया, कहा- बच्चों को सुपोषित बनाना जरुरी

HomeCHHATTISGARHवज़न त्यौहार में शामिल हुए मंत्री शिव डहरिया, कहा- बच्चों को सुपोषित...

रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास डॉ शिवकुमार डहरिया आरंग विकासखंड के ग्राम कुकरा में आयोजित वजन त्यौहार कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने यहाँ बच्चों का वजन कराया और किशोरी बालिकाओं को सुपोषण किट सहित अन्य सामग्री बांटी।

भैयाजी ये भी देखे : तेलीबांधा में पार्किंग पर निगम का यु टर्न, मेयर बोले-त्रुटिवश ज़ारी…

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ डहरिया ने कहा कि “जिस तरह मजबूत भवन बनाने के लिए मजबूत नीव तैयार की जाती है, उसी तरह देश का बेहतर भविष्य तैयार करने के लिए सबसे पहले स्वस्थ और सुपोषित बच्चे तैयार किया जाना जरूरी है। आज के बच्चे ही कल के भविष्य है, इसलिए इन्हें स्वस्थ और सुपोषित बनाने में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए।” उन्होंने सभी ग्रामीणों को वजन त्यौहार के विषय में बताते हुए अपने घर और आसपास के बच्चों का वजन कराने की अपील की।

मंत्री डॉ डहरिया ने कहा कि बच्चों के पोषण स्तर के आंकलन के लिए वजन करना आवश्यक होता है। वजन कराने से बच्चों के विकास की सही जानकारी मिल पाती है। उन्होंने अभिभावकों से कहा है कि बच्चों के सुपोषण पर विशेष ध्यान दें और उन्हें पौष्टिक आहार जरूर दें। पौष्टिक आहार से बच्चों में शारिरिक और मानसिक विकास होता है।

सुपोषित बनाने दिया जा रहा पौष्टिक आहार-डहरिया

उन्होंने कहा कि उम्र के साथ बच्चों के विकास का पता लगाने उसकी ऊंचाई और वजन लिया जाता है। इससे सुपोषण और कुपोषण की जानकारी मिल पाती है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में एनीमिया से पीड़ित महिलाओं और किशोरी बालिकाओं के लिए भी योजनाएं चलाई जा रही है।

भैयाजी ये भी देखे : फिर बढे पेट्रोल डीजल के दाम, मुंबई सबसे महंगा, रायपुर में…

आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों और महिलाओं को सुपोषित बनाने के लिए लगातार पौष्टिक आहार दिया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है। विगत ढाई साल में प्रदेश के अधिकांश जिलों में कुपोषण की दर में कमी आई है। दूरस्थ आदिवासी क्षेत्रों में भी सुपोषण का स्तर बढ़ा है।