spot_img

संसद की कैंटीन से हटी सब्सिडी, अब नहीं मिलेगा 50 रुपए में दबा के चिकन

HomeNATIONALCOUNTRYसंसद की कैंटीन से हटी सब्सिडी, अब नहीं मिलेगा 50 रुपए में...

दिल्ली /संसद सत्र शुरू होने के ठीक पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि संसद की कैंटीन में सांसदों, अन्य को भोजन पर दी जाने वाली सब्सिडी अब बंद कर दी गई है। जिसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि सचिवालय को इससे सालाना 8 करोड़ से ज्यादा की बचत हो सकती ही।

इस दौरान ओम बिड़ला ने यह भी बताया कि अब संसद केंटीन का संचालन उत्तर रेलवे की जगह आईटीडीसी करेगी। बता दे कि संसद सत्र शुरू होने के बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी कहा कि सांसदों के आवास के निकट भी उनके आरटी-पीसीआर कोविड-19 परीक्षण किए जाने के प्रबंध किए गए हैं।उन्हें कोविड जाँच की रिपोर्ट देखकर ही प्रवेश दिया जायेगा।जिसके तहत संसद परिसर में 27-28 जनवरी को आरटी-पीसीआर जांच की जाएगी,जिसमे सांसदों के परिवार, कर्मचारियों की आरटी-पीसीआर जांच की सुविधा होगी।

भैयाजी ये भी देखे –रोड पूरा होने के नाम पर फ़र्ज़ी बिल से निकाले पैसे,…

ज्ञात हो कि 29 जनवरी से शुरू होने वाले संसद सत्र के दौरान राज्यसभा की कार्यवाही सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक होगी और लोकसभा की कार्यवाही शाम चार से रात आठ बजे तक होगी। इस दौरान एक घंटे प्रश्नकाल के लिए रखा गया है।

भैयाजी ये भी देखे –CISF ने बचायी युवक की जान, देखिए स्टेशन पर कैसे मची…