spot_img

आयकर विभाग ने दुर्ग के अमर इंफ्रास्ट्रक्चर के ठिकानों पर दी दबिश

HomeCHHATTISGARHआयकर विभाग ने दुर्ग के अमर इंफ्रास्ट्रक्चर के ठिकानों पर दी दबिश

दुर्ग। दुर्ग जिले के मशहूर बिल्डर के ठिकानों में आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। दुर्ग के पुलगांव में स्थित अमर इंफ्रास्ट्रक्चर के ठिकानों पर दर्जनभर से ज़्यादा अधिकारीयों की टीम पहुंची है। बिल्डर मनोज राजपूत के ठिकानों में ये दबिश दी गई है। मनोज दुर्ग जिले समेत सूबे के कई शहरों में जमीन की खरीदी बिक्री करते है। हाल ही में उन पर शादी के नाम पर यौन शोषण करने का आरोप भी लगा था।

ये ख़बर भी देखें : भाजपा ने घोषित की घोषणा पत्र समिति, राजनाथ अध्यक्ष, विष्णुदेव सदस्य…

बताया जा रहा है कि छापेमारी में कई डिजिटल साक्ष्य के साथ-साथ अहम और प्रमुख दस्तावेज भी मिले हैं, जिसको लेकर आईटी की टीम पूछताछ कर रही है। अमर इंफ्रास्ट्रक्चर सड़क, पुल एवं पुलिया सरकारी टेंडर के काम के लिए जाने जाते हैं, जिनमें तीन भाई 3 अलग-अलग फर्म में काम करते हैं। गौरतलब है कि अमर इंफ्रास्ट्रक्चर के मालिक चतुर्भुज राठी हैं। राठी भाजपा से जुड़े नेता हैं, उन्होंने साल 2023 के विधानसभा चुनाव में दुर्ग शहर विधानसभा से टिकट की भी मांग रहे थे।