spot_img

Share Market : ग्रीन सिग्नल के साथ शुरू हुआ बाजार, उतार चढ़ाव का दौर

HomeINTERNATIONALBUSINESSShare Market : ग्रीन सिग्नल के साथ शुरू हुआ बाजार, उतार चढ़ाव...

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत आज ग्रीन सिग्नल के साथ हुई। शुरूआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर भी दिखा। राहत की बात ये रही के आज Share Market में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही में हरे निशान के साथ कारोबार खुला।

भैयाजी ये भी देखे : Apple ने टेस्टिंग के लिए भेजा फोल्डेबल Iphone, 2022 तक हो सकती है लांचिंग

सेंसेक्स 44,000 के ऊपर बना हुआ था और निफ्टी में भी 12,890 पर कारोबार चल रहा था। सुबह 9.24 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 65.54 अंकों यानी 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 44,018.25 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 16.55 अंकों यानी 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 12,890.75 पर बना हुआ था।

Share Market के सेंसेक्स में 25.87 अंकों की बढ़त

 

Share Market बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 25.87 अंकों की बढ़त के साथ 43,978.58 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 44,040.21 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 43,816.15 रहा।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 14.10 अंकों की कमजोरी के साथ 12,860.10 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 12,896.80 तक चढ़ा जबकि निफ्टी का निचला स्तर 12,836.45 रहा।