spot_img

LLB स्टूडेंट से दुष्कर्म करने के बाद भाई को भेजी फोटो, गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHLLB स्टूडेंट से दुष्कर्म करने के बाद भाई को भेजी फोटो, गिरफ्तार

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र की एक 26 वर्षीय युवती से दुष्कर्म के बाद उसकी अश्लील फोटो भाई को भेजने का मामला सामने आया है। पीड़िता एलएलबी की छात्रा है और उसके साथ पढ़ने वाली एक युवती के भाई ने उससे दुष्कर्म किया था। इसके बाद आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो युवती के भाई को भेज दी। घटना की शिकायत पर उतई पुलिस ने आरोपी नीरज तिवारी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो और आईटी एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक उतई थाना क्षेत्र में रहने वाली 26 वर्षीय पीड़िता और आरोपी की बहन एक साथ एलएलबी की पढ़ाई करते हैं। इसी के चलते पीड़िता का आरोपी के घर पर आना जाना लगा रहता था। इसी दौरान आरोपी और पीड़िता की पहचान भी हुई थी। जिसके बाद आरोपी ने पीड़िता का नंबर लेकर उससे बातचीत शुरू कर दी थी। बातचीत शुरू होने के बाद आरोपी ने पीड़िता को प्यार का झांसा दिया और लॉज में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया।

संबंध बनाने से किया इंकार तो भाई के भेजी अश्लील फोटो

इसी दौरान आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक फोटो भी खींच ली और उन फोटो के आधार पर उसे ब्लैकमेल करने लगा और पीड़िता पर संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। पीड़िता ने इन्कार किया तो आरोपी ने उसके भाई को उसकी अश्लील फोटो भेज दी।

दुष्कर्म और पॉक्सो की धारा के तहत आरोपी गिरफ्तार

जिसके बाद पीड़िता ने थाना में जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।