spot_img

चिरमिरी में प्रियंका गांधी ने चलाए सियासीतीर, कहा-मोदी ने सब कुछ अरबतियों को दे दिया

HomeCHHATTISGARHचिरमिरी में प्रियंका गांधी ने चलाए सियासीतीर, कहा-मोदी ने सब कुछ अरबतियों...

चिरमिरी। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर रही। जहाँ उन्होंने लोकसभा प्रत्यासी ज्योत्सना महंत के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कोरबा लोकसभा के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। जिसमें केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

ये ख़बर भी देखें : नारायणपुर मुठभेड़ में मारे गए 10 में से 8 नक्सलियों की…

प्रियंका गांधी ने चिरमिरी के डोमनहिल ग्राउंड में न्याय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए जनता से जागरुक होने की अपील की। केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए प्रियंका ने कहा कि “केंद्र सरकार जनता को आत्‍मनिर्भर बनाने की बजाये 5 किलो आनाज और आवास देकर निर्भर बना रही है।”

उन्‍होंने आगे कहा कि “10 साल में मोदी सरकार ने जनता की भलाई के लिए कुछ नहीं किया केवल अपने करोबारी मित्रों को लाभ पहुंचाने का काम किया है।” सभा में प्रियंका ने कहा कि “अभी मैं कह रही हूं कि बीजेपी ने कुछ नहीं किया वो भ्रष्‍ट हैं। यही बात बीजेपी के नेता कांग्रेस के लिए कहते हैं। यहां आपको अपनी आत्‍मा की आवाज सुननी है।

देखना है कि 10 साल में अपके जीवन में कितना बदलाव आया। महंगाई कितनी कम हुई, रोजगार मिला या नहीं, अच्‍छी पाठशाला है या नहीं। बीजेपी के नेता कभी भी जनता से जुड़े मुद्दों की बात नहीं करते हैं। प्रधानमंत्री से लेकर बीजेपी के सभी नेता बड़ी- बड़ी बता करते हैं, लेकिन रोजगार, महंगाई और शिक्षा जैसे आपके मुद्दों पर कुछ नहीं बोलते।”

भूपेश सरकार के कामकाज़ का जिक्र

प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस देश के आम लोगों के लिए काम करती है। छत्‍तीसगढ़ि‍यां स्‍वाभिमान की बात करते हुए उन्‍होंने मंच पर मौजूद पूर्व सीएम भूपेश बघेल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इन्‍होंने छत्‍तीसगढ़ के लिए बहुत काम किया। इनकी वजह से पूरे देश को छत्‍तीसगढ़ की संस्‍कृति की जानकारी मिली।

यह बात बीजेपी वालों को पसंद नहीं आई इसलिए इन पर हमले करने लगे। प्रियंका ने कहा कि आज देश में जो राजनीति है वह गरीब, मजदूर , श्रमिक और किसान विरोधी राजनीति चल रही है। बीजेपी के नेता आपको बताते हैं कि देश में खुशहाली है, लेकिन आपकी बड़ी-बड़ी समस्‍याओं के बारे में कुछ नहीं कहते हैं।

मोदी ने सब कुछ अरबतियों को दे दिया

कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी ने लगभग सब कुछ अरबतियों को दे दिया है। यहां के खदान देश के एयरपोर्ट, बंदरगाह सब अपने बड़े- बड़े खरबपति मित्रों को सौंप दिया। यह संपत्ति मोदी या किसी नेता की नहीं है। यह देश की संपत्ति है। रोजगार की सुरक्षा खत्‍म हो गई है। श्रमिकों को ठेकेदारों द्वारा शोषण हो रहा है।

ये ख़बर भी देखें : बीजापुर में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट,…

उन्‍होंने कहा कि हम अपनी पार्टी में प्रयास कर रहे हैं कि आपके साथ न्‍याय हो। नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में सबसे ज्‍यादा अन्‍याय हुआ है। वोटर और जनता में जागरुकता कम हो गई है। पहले प्रधानमंत्री से लोग प्रश्‍न करते थे। धर्म के आधार पर वोट ले रहे हैं। जनता में जागरुकता जरूरी है।