spot_img

म्यांमार में हुई महिला की हत्या का वीडियो मणिपुर का बताकर किया जा रहा वायरल, FIR दर्ज

HomeNATIONALम्यांमार में हुई महिला की हत्या का वीडियो मणिपुर का बताकर किया...

इम्फाल। मणिपुर पुलिस (MANIPUR NEWS) ने सोमवार को एक “फर्जी खबर” के संबंध में एक एफआईआर दर्ज की जिसमें एक वीडियो जिसमें म्यांमार में हथियारबंद लोगों द्वारा एक महिला की हत्या को दिखाया गया। पुलिस ने इस वीडियो कद लेकर बताया कि यह विडियो मणिपुर में हुई एक घटना का बताकर इसको प्रसारित किया जा रहा है।

भैयाजी ये भी देखें : मणिपुर पर सरकार चर्चा को तैयार, आज भी हंगामे के आसार

पुलिस ने ट्वीट किया कि यह क्लिप दंगा भड़काने (MANIPUR NEWS)  के लिए प्रसारित की जा रही है और फर्जी खबर फैलाने वालों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने ट्वीट किया, सार्वजनिक शांति को भंग करने, दंगा भड़काने और राज्य में कानून-व्यवस्था का गंभीर उल्लंघन करने के इरादे से झूठी खबरें फैलाने वाले आरोपियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद फर्जी खबर आया सामने

“फर्जी खबर” का प्रसार एक वीडियो (MANIPUR NEWS)  के कुछ दिनों बाद हुआ जिसमें 4 मई को मणिपुर के कांगपोकपी जिले में पुरुषों के एक समूह द्वारा दो महिलाओं को नग्न घुमाए जाने और उनके साथ छेड़छाड़ किए जाने का वीडियो 19 जुलाई को सामने आया था, जिसकी देश भर में निंदा हुई थी।