spot_img

सिलतरा मामलें में सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक, मदद के दिए निर्देश

HomeCHHATTISGARHसिलतरा मामलें में सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक, मदद के दिए...

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के सिलतरा इलाके में राखड़ खुदाई करते वक्त तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में घायलों को त्वरित और बेहतर उपचार के साथ ही अन्य जरूरी मदद उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर : हाईकोर्ट में पलाश चंदेल का मामला, FIR रद्द…

ग़ौरतलब है कि रायपुर के सिलतरा इलाके में ये गंभीर हादसा हुआ है, जहाँ सांकरा शमशान घाट के पास तीन लोग राखड़ की खुदाई कर रहे थे। तभी अचानक भरभराकर राखड़ और मलबा के गिरने से तीनों इसमें डाब गए जिसकी वज़ह से इनकी मौत हुई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर आसपास रहने वाले ग्रामीण कंपनी के द्वारा निकाले गए मलबे से राख निकालते थे। जिसमें कोयला रहता है, जिसका उपयोग गोला बनाकर सिगड़ी जलाने के काम आता है।

भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर : राख़ से कोयला निकालने गए थे ग्रामीण, धंस…

लगातार खुदाई के चलते यहाँ एक सुरंग नुमा इलाका बन चूका था जो काफी लंबा था। आज सुबह खुदाई के दौरान ही अचानक से इसके धंस जाने से भीतर खुदाई के लिए गए 5 लोग उसी में दब गए। इनमें से 3 की मौत हो गई है, वहीं 2 का इलाज जारी है।