spot_img

गुम हुए 156 हैंडसेट को पुलिस ने खोजकर लौटाया, लोगों के चेहरे खिले

HomeCHHATTISGARHगुम हुए 156 हैंडसेट को पुलिस ने खोजकर लौटाया, लोगों के चेहरे...

कोरबा। अलग-अलग स्थान से गायब 156 मोबाइल हैंडसेट को पुलिस (KORBA NEWS) ने खोज कर लोगों को लौटा दिया है। हैंडसेट की खोजबीन साइबर सेल की मदद से की गई है। खोजे गए 156 हैंडसेट को लौटाने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

भैयाजी ये भी देखें : बिना बैंक गारंटी एजेंसी से काम करवा रही बीएसपी

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने मोबाइल हैंडसेट उनको मालिकों को लौटाया। गुम या खोया हुआ मोबाइल पाने (KORBA NEWS) के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी थी। मोबाइल मालिकों ने पुलिस की प्रशंसा की। बताया कि उन्होंने मोबाइल वापस पाने की आस छोड़ दी थी। पुलिस के प्रयासों से मोबाइल वापस हुआ है। पुलिस ने बताया कि पुलिस साइबर सेल द्वारा गुम हुए मोबाइल की खोज की जा रही है। वर्ष 2022 में अब तक 500 से अधिक गुम मोबाइल खोजकर वापस किए जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक के रूप में संतोष सिंह ने जब कार्यभार संभाला तब से अभीतक 470 मोबाइल हैंडसेट को खोजकर पुलिस ने संबंधित मालिकों को लौटाया है।