spot_img

सुपर स्टाकिस्ट बनाने का झांसा देकर 5 लाख की ठगी, गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHसुपर स्टाकिस्ट बनाने का झांसा देकर 5 लाख की ठगी, गिरफ्तार

बिलासपुर। पीजीबीटी कॉलेज के पास इलेक्ट्रानिक दुकान संचालक (bilaspur news) को सुपर स्टाकिस्ट बनाने का झांसा देकर 5 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को तारबाहर पुलिस ने गांधी नगर दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार विवेक बंसल पिता विनय कुमार बंसल (33) की पीजीबीटी कॉलेज के पास इलेक्ट्रानिक दुकान का संचालन करते हैं। 8 मई (bilaspur news) को दिल्ली की यूरोफोब्स अप्लाएंसेस कंपनी के मालिक वाहिद अली व उनके पार्टनर अजय दुबे ने 10 प्रतिशत की मार्जिन पर सुपर स्टाकिस्ट बनाने का झांसा दिया व 5 लाख रुपए लेने के बाद फोन उठाना बंद कर दिया था। पीड़ित की शिकायत पर तारबाहर पुलिस मामले की जांच कर आरोपी को तलाश रही थी।

भैयाजी यह भी देखे: जी-20 देशों की बैठकों की तैयारियां शुरू, नोडल अधिकारियों की नियुक्ति

उसका लोकेशन पता चलने (bilaspur news) के बाद तारबाहर प्रभारी मनोज नायक व उनकी टीम ने दिल्ली के गांधी नगर में लोकेशन के आधार पर दबिश देकर वाहिद अली पिता आलम हुसैन (36) निवासी शंकरपुर गांधीनगर गिरफ्तार कर बिलासपुर लेकर पहुंची। आरोपी को न्यायालय में पेश कर तारबाहर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।