spot_img

कोचिंग नहीं ली तो कर दिया फेल, शिक्षक दंपती को कैद

HomeNATIONALकोचिंग नहीं ली तो कर दिया फेल, शिक्षक दंपती को कैद

डिंडोरी। कोचिंग नहीं आने पर उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक दंपती (MP NEWS) ने बच्चों को कॉपियों में हेराफेरी कर फेल करवा दिया। कोर्ट ने 12 साल पुराने मामले में शिक्षक दंपती को पांच साल की सजा सुनाई है। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान की कोर्ट ने 5-5 हजार का जुर्माना भी लगाया। इसके साथ ही दोनों को जेल भेज दिया। दंपती पर आरोप था कि कोचिंग न आने पर 12वीं के 16 विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिका बदल कर फेल करवा दिया।

भैयाजी यह भी देखे: अग्नि-5 का परीक्षण, 5500 किमी दूर साधा निशाना

छात्रों का आरोप था कि 11वीं में शिक्षिका दीप्ति पारधी से कोचिंग ली थी, लेकिन 12वीं में दूसरे शिक्षक (MP NEWS)  से कोचिंग पढने लगे। इसे लेकर शिक्षिका ने फेल करने की धमकी दी थी। दीप्ति पारधी के पति ललित पारधी परीक्षा केंद्र के स्ट्रांग रूम प्रभारी के रूप में कार्यरत थे। आरोप था कि पारधी दंपती ने 20 मार्च, 2010 को हुई वाणिज्य संकाय बुक कीपिंग एंड अकांउटेंसी की परीक्षा में छात्रों की उत्तर पुस्तिका के लिखे भीतरी पृष्ठ फाड़कर खाली पन्ने जोड़ दिए थे। परिणाम आने पर सभी छात्र हैरत में रह गए और इस मामले की शिकायत की गई। कक्षा के अधिकतर छात्रों के फेल होने पर मामले की जांच की गई थी।