spot_img

छत्तीसगढ़ दौरे पर “संसदीय लोक लेखा समिति” बस्तर में देख रहे कामकाज…

HomeCHHATTISGARHBASTARछत्तीसगढ़ दौरे पर "संसदीय लोक लेखा समिति" बस्तर में देख रहे कामकाज...

रायपुर। संसदीय लोक लेखा समिति छत्तीसगढ़ दौरे पर निकल चुकी है। समिति के तमाम सदस्य आज बस्तर दौरे पर है। कुल 15 सदस्यीय यह समिति बुधवार को राजधानी रायपुर पहुंची थी।

भैयाजी ये भी देखें : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष साव बोले, कांग्रेस ने किया नौकरी देने का झूठा…

आज अपने बस्तर दौरे पर समिति के सदस्य स्वामी आत्मानंद स्कूल का दौरा करने पहुंचे। बस्तर दौरे के बाद कल सुबह सभी की वापसी होगी। जिसके बाद शुक्रवार को राजधानी रायपुर में एक अहम बैठक होगी।

जानकारी के अनुसार अध्ययन दौरे पर आए समिति के सदस्य आज जगदलपुर पहुंचे है। यहां उन्होंने सबसे पहले लोहंडीगुड़ा स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पहुंचे। यहां उन्होंने स्कुल का निरीक्षण कर बच्चों और शिक्षकों के चर्चा भी की। समिति के सदस्य चित्रकोट और तामड़ घूमर जल प्रपात भी देखने जाएंगे।

भैयाजी ये भी देखें : देश में फिर चमका छत्तीसगढ़, क्रेडा को मिलेगा बेस्ट परफ़ॉर्मिंग स्टेट नोडल एजेंसी अवार्ड

समिति के सदस्य शुक्रवार को सुबह रायपुर लौटेंगे। यहां समिति की बैठक होगी। इसके बाद समिति के सदस्य शाम चार बजे राज्य विधानसभा का दौरा करेंगे। शनिवार को संसदीय लोक लेखा समिति की बैठक होगी। इस बैठक के बाद सदस्य नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी का भ्रमण करेंगे। अगले दिन रविवार को सुबह 11:30 बजे हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।