spot_img

ब्रांडेंड कंपनियों का स्टिकर लगाकर बेच रहा था नकली ऑयल, संचालक गिरफ़्तार

HomeCHHATTISGARHब्रांडेंड कंपनियों का स्टिकर लगाकर बेच रहा था नकली ऑयल, संचालक गिरफ़्तार

रायपुर। रायपुर पुलिस ने विभिन्न कंपनियों के नकली ऑयल बेचने वाले एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस मामलें में पुलिस ने आरोपी तकरीबन 11 सौ लीटर से ज़्यादा नकली ऑयल भी ज़ब्त किया है। ये पूरा मामला रायपुर के खमतराई थाना का है।

भैयाजी ये भी देखे : अब ग्रामीणों को भी जल्द मिलेगी मितान योजना की सुविधा, कलेक्टर…

जानकारी के मुताबिक थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत अशोक विहार गोंदवारा स्थित गुरू कृपा ट्रेडिंग के संचालक द्वारा नकली इंजन ऑयल बनाकर अलग-अलग नामी कंपनियों के स्टीकर लगाकर ग्राहकों को बिक्री किया जा रहा था। जिसकी सुचना मुखबिर ने पुलिस को दी।

इस सुचना पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट और थाना खमतराई पुलिस की एक ज्वाइंट टीम ने अशोक विहार गोंदवारा स्थित गुरू कृपा ट्रेडिंग कंपनी में जाकर रेड मारी। टीम के सदस्यों द्वारा तलाशी लेने पर कंपनी के गोडाउन से हीरो, बाइजर, मोटो गोल्ड, वेस्को, हाई मसण्ड्स, फीरो, पाॅवर एवं बस्टर के आधा लीटर, 01 लीटर एवं 05 लीटर के डिब्बों सहित 08 ड्रमों में 830 लीटर कुल 1135 लीटर गुणवत्ताहीन रिफाईन नकली इंजन आयल होना पाया गया।

वहीं गोदाम में पुलिस की छापेमारी के दौरान संचालक अगमदीप छाबड़ा भी मौजूद था। टीम के सदस्यों द्वारा अगमदीप छाबड़ा से उक्त इंजन ऑयल पैकिंग करने एवं बिक्री करने के संबंध में वैधानिक दस्तावेज मांगने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया।

भैयाजी ये भी देखे : स्कूलों में अब मोबाइल नहीं चला पाएंगे मास्टरजी…DEO ने ज़ारी किया…

जिस पर आरोपी अगमदीप छाबड़ा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से उक्त मशरूका कीमती लगभग 1,88,100/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।