spot_img

छत्तीसगढ़ : प्रभारी सचिवों की सूची ज़ारी, अलरमेलमंगई डी. को रायपुर की जिम्मेदारी

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ : प्रभारी सचिवों की सूची ज़ारी, अलरमेलमंगई डी. को रायपुर की...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के सामान प्रशासन विभाग में प्रदेश के तमाम जिलों के लिए प्रभारी सचिव की नियुक्ति का आदेश जारी किया है। इसमें 1991 बैच की आईएएस और अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्ले को धमतरी जिले का प्रभारी सचिव बनाया गया है।

भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर : छत्तीसगढ़ के मंत्रालय में मास्क अनिवार्य, ज़ारी हुए आदेश

वही मनोज कुमार पिंगुआ को सरगुजा, डॉ. मनिंदर कौर को महासमुंद, गौरव द्विवेदी को बिलासपुर, रीता शांडिल्य को बेमेतरा का प्रभरी सचिव नियुक्त किया गया है।

भैयाजी ये भी देखें : माकपा का आरोप, हसदेव अरण्य क्षेत्र में कोयला खनन के लिए फर्जी प्रस्ताव पर स्वीकृति

इसके आलावा परदेसी सिद्धार्थ कोमल को दुर्ग, रायगढ़ में निरंजन दास, प्रसन्ना आर को कबीरधाम की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं अन्बलगन पी को कोरबा और अलरमेल मंगई दी को रायपुर में प्रभारी सचिव बनाया गया है। देखें पूरी सूची

 

??????? ???? ????? 27.04.2022