spot_img

रिपोर्ट : छत्तीसगढ़ के बेरोजगारी दर में आई कमी, कोरोना के बाद भी बड़ी उपलब्धि

HomeCHHATTISGARHरिपोर्ट : छत्तीसगढ़ के बेरोजगारी दर में आई कमी, कोरोना के बाद...

रायपुर। देशभर में कोरोना महामारी के चलते जहाँ बेरोजगारी बढ़ी है, वहीं छत्तीसगढ़ में इसके उलट बेरोजगारी दर में कमी आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2020 के मुकाबले में यहाँ बेरोजगारी की दर लगभग आधी हो चुकी है। इस बात का दावा सेंट्रर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) की ताजा रिपोर्ट में किया गया है।

भैयाजी ये भी देखे : बसंतपुर में तैयार हो रहा “हमर लैब” ज़ायज़ा लेने पहुंचे कलेक्टर,…

रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमण के पहली लहर के दौरान छत्तीसगढ़ में साल 2019 में बेरोजगारी दर 6.4 फीसदी थी, इसके बाद साल 2020 में इसमें एक फीसदी की बढ़त के साथ ये आंकड़ा 7.4 तक पहुंची। इसके बाद साल 2021 में बेरोजगारी की न्यूनतम दर 3.91 प्रतिशत आ पहुंची। इससे पहले राज्य में बेरोगारी की दर साल 2018 में 6.0 प्रतिशत, साल 2019 में 6.4 प्रतिशत, 2020 में 7.4 प्रतिशत और 2021 में 3.9 फीसदी दर्ज की गई थी।

भैयाजी ये भी देखे : NEET Exam : दंतेवाड़ा के 7 बच्चों को मिला सरकारी मेडिकल…

प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद पिछले साल नवंबर 2021 में बेरोजगारी दर अपने न्यूनतम स्तर पर थी। हालांकि, इसके बाद से लगातार बेरोजगारी दर में वृद्धि दर्ज की जा रही है। जनवरी 2022 में बेरोजगारी दर 3 फीसदी है, जबकि पिछले साल नवंबर में बेराेजगारी दर 1.8% और दिसंबर में 2.1 % के स्तर पर थी।