spot_img

NEET Exam : दंतेवाड़ा के 7 बच्चों को मिला सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश

HomeCHHATTISGARHBASTARNEET Exam : दंतेवाड़ा के 7 बच्चों को मिला सरकारी मेडिकल कॉलेज...

दंतेवाड़ा। प्रदेश के दूरस्थ वनांचल स्थित दक्षिण बस्तर के जिला दंतेवाड़ा के बच्चे अब डॉक्टर बनेंगे। इस बार NEET Exam वर्ष 2021 में जिले से 7 बच्चों का चयन मेडिकल कॉलेज में हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा उच्च शिक्षा हेतु विशेष प्रबंध किए गए हैं। इसी के तहत संचालित विशेष कोचिंग संस्था अंतर्गत इन बच्चों ने साल भर कोचिंग प्राप्त करके सफलता का परचम लहराया।

भैयाजी ये भी देखे : वनवासियों के हित में बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर…

NEET Exam में जिले की पीयूषा वेक, नीट स्कोर 481 पं. जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज रायपुर, रमशीला वेक, नीट स्कोर 419, पं.जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज रायपुर, पदमा मंडे, नीट स्कोर 415 छतीसगढ़ इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस बिलासपुर, इंदू, नीट स्कोर 403, छतीसगढ़ इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस बिलासपुर में चयन हुआ है।

इसके आलावा आरती नेताम, नीट स्कोर 384, बलिराम कश्यप मेमोरियल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जगदलपुर, पिन्टु राम, नीट स्कोर 362, राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर एवं सलवम पाले नीट स्कोर 311 का गवर्नमेंट डेन्टल कॉलेज रायपुर में चयन हुआ है।

भैयाजी ये भी देखे : Love, Sex और Dhokha, भाभी की बहन से लड़ाया इश्क़, और…

NEET Exam के चयनितों को दी बधाई

कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी बच्चों को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों को इसी तरीके से भविष्य में भी जिले, राज्य और देश का नाम रोशन करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।