spot_img

बड़ी ख़बर : रायपुर स्टेशन धमाका मामलें में CRPF ने दर्ज़ कराई रिपोर्ट, दिए जाँच के आदेश…

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : रायपुर स्टेशन धमाका मामलें में CRPF ने दर्ज़ कराई...

रायपुर। CRPF की स्पेशल ट्रेन जम्मू तवी के लिए रवाना कर दी गई है। आज सुबह हुए धमाके के बाद आनन फानन में एक जवान को इलाज़ के लिए नारायण अस्पताल में दाखिल किया गया है। वहीं शेष तीन जवानों को शुरुवाती इलाज के बाद उनकी बटालियन के लिए उन्हें जम्मू के लिए रवाना किया गया है।

भैयाजी ये भी देखे : जशपुर हादसा : मुख्यमंत्री बघेल ने 50 लाख मुआवजा देने की…

इधर इस मामलें में CRPF ने जीआरपी रेलवे स्टेशन रायपुर में मामला दर्ज करवाया है। वहीं इस घटना के जांच के आदेश भी दे दिये हैं।

गौरतलब है कि आज सुबह लगभग 6:30 बजे झारसुगुड़ा से जम्मूतवी जा रही सीआरपीएफ की स्पेशल ट्रेन जो की प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी थी। जिसमें तीन कंपनी 65बटालियन, B/80 बटालियन और G/211 बटालियन की शिफ्ट हो रही थी।

सामान लोडिंग के दौरान इगनाइटर सेट और एसडी कार्टीज़ जो की ट्यूब लॉन्चिंग में इस्तेमाल किया जाता है, का एक बॉक्स लोडिंग के दौरान स्पेशल ट्रेन के बोगी नंबर 9 के गेट के पास हाथ से छूट गया। जिसकी वज़ह से ब्लास्ट हुआ।

CRPF के चार जवान घायल

इस ब्लास्ट में सामान रखने वाले समेत कुल 4 जवान घायल बताए गए। जिनमें से एक हेड कांस्टेबल चौहान को नारायणा हॉस्पिटल में एडमिट किया है।

भैयाजी ये भी देखे : कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग आज , संगठन चुनाव, नए अध्यक्ष…

शेष 3 जवान फर्स्ट देकर ट्रेन के साथ रवाना हो गए, इस ट्रेन के प्रभारी 2IC/81 बटालियन केके कन्हार है।