spot_img

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग आज , संगठन चुनाव, नए अध्यक्ष पर होगा मंथन

HomeNATIONALकांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग आज , संगठन चुनाव, नए अध्यक्ष पर...

नई दिल्ली। कांग्रेस ने दिल्ली स्थित मुख्यालय में शनिवार को वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक बुलाई है। यह बैठक आज सुबह 10 बजे से शुरू होगी। बताया जा रहा है कि बैठक के मुख्य एजेंडे में कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव, आगामी विधानसभा चुनाव, लखीमपुर खीरी हिंसा, किसान आंदोलन और महंगाई जैसे मुद्दे शामिल हैं। आपको बता दे कि, कांग्रेस पार्टी के भीतर काफी समय से पार्टी से जुड़े मामलों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाने की मांग उठ रही है। ऐसे में कांग्रेस आलाकमान ने अब इस बैठक को बुलाने का फैसला किया है।

भैयाजी ये भी देखे :  रेलवे स्टेशन में डेटोनेटर गिरने से ब्लास्ट, चार जवान घायल, मची भगदड़

जी-23 नेताओं ने रखी थी बैठक बुलाने की मांग

कांग्रेस (CWC) के बागी नेताओं का समूह जी-23 लगातार वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाने की मांग कर रहा है। पिछले महीने पंजाब में जारी घमासान के बीच कपिल सिब्बल ने आश्चर्य जताया था कि पूर्णकालिक अध्यक्ष की अनुपस्थिति में कांग्रेस में फैसले कौन ले रहा है? उन्होंने दावा किया था कि जी-23 नेताओं का समूह “जी हुजूर 23 नहीं है।

आजाद ने लिखा था सोनिया को पत्र

वहीं, राज्यसभा में विपक्ष के नेता रहे गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक बुलाने की मांग की थी। बैठक के दौरान, पार्टी नेतृत्व के नए कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के समय पर फैसला होने की भी संभावना है। इससे पहले पार्टी ने 22 जनवरी को हुई वर्किंग कमेटी की बैठक में तय किया था कि कांग्रेस के अगले अध्यक्ष पर जून 2021 के बाद फैसला किया जाएगा। लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए मई में इस प्रस्ताव को टाल दिया गया।

कांग्रेस में नए अध्यक्ष की उठ रही मांग

लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने 2019 में अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अगस्त 2019 से सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष हैं। हालांकि, कांग्रेस में लगातार नए अध्यक्ष की मांग उठती रही है, जो पूर्णकालिक हो और सक्रिय रहे। कांग्रेस में एक खेमा ऐसा भी है, जो राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहा है।