spot_img

चरणजीत सिंह बनेंगे पंजाब के नए CM

HomeNATIONALचरणजीत सिंह बनेंगे पंजाब के नए CM

दिल्ली। चरणजीत सिंह चन्नी (CHARANJIT SINGH) पंजाब के नए मुख्यमंत्री होंगे। कांग्रेस आलाकमान ने विधायकों की सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है। कुछ देर पहले ही कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जानकारी दी है। चरणजीत सिंह के सीएम बनाए जाने का फैसला पर्यवेक्षकों की बैठक में विधायको ने लिया है। माना जा रहा है कि चरणजीत सिंह चन्नी (CHARANJIT SINGH) राज्यपाल से सोमवार (20 सितंबर) को मुलाकात करने के लिए वक्त मांग सकते हैं।

भैया जी ये भी देखे : प्रदेश में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र भी सुरक्षित नहीं: कौशिक

हरीश रावत ने किया ट्वीट

चरणजीत सिंह चन्नी (CHARANJIT SINGH) के सीएम बनने की जानकारी पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट करके दी. कुछ देर पहले तक सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम आगे चल रहा था, लेकिन आखिरी मौके पर चन्नी के नाम की घोषणा कर दी गई।

कौन हैं चरणजीत सिंह चन्नी?

चरणजीत सिंह चन्नी राज्य की चमकौर साहिब सीट से कांग्रेस के विधायक हैं। वह दलित समुदाय से आते हैं। चरणजीत सिंह चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह के धुर विरोधी रहे हैं।