spot_img

Breaking : राहुल से बैठक के बाद बोले भूपेश, मैंने जो चाहा अपने नेता को बता दिया

HomeCHHATTISGARHBreaking : राहुल से बैठक के बाद बोले भूपेश, मैंने जो चाहा...

नई दिल्ली। राहुल गांधी से हुई मीटिंग के बाद सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि “छत्तीसगढ़ के विकास और राजनीति के बारे में राहुल गांधी के साथ विस्तार से चर्चा हुई। मैंने सभी बातें उनके सामने रखी। मैंने राहुल गांधी से आग्रह किया कि वे छत्तीसगढ़ आए और वे अगले हफ़्ते छत्तीसगढ़ आएंगे।”

भैयाजी ये भी देखे : भूपेश-राहुल की हाईप्रोफाइल बैठक ख़त्म, सिंहदेव से हो सकती है अगले…

उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी पहले बस्तर जाएंगे और वहां विभिन्न परियोजनाओं और कार्यों का निरीक्षण करेंगे।”

इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जब छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के संबंध में ढाई साल के फॉर्मूले के बारे में सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि “प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया जी पहले ही इस पर सफाई दे चुके हैं, मुझे आगे कुछ कहने की जरूरत नहीं है। मैंने जो चाहा अपने नेता को बता दिया है।”

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ राहुल गांधी की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी, प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल भी उपस्थित रहे।

भैयाजी ये भी देखे : दिल्ली में बोले भूपेश सरकार सुरक्षित, हमारे पास 70 विधायक, सिंहदेव…

राहुल गांधी से तकरीबन 2 घंटे की मैराथन चर्चा के बाद यह बैठक खत्म हुई है। हालांकि बैठक खत्म होने के कुछ देर पहले ही प्रियंका गांधी वहां से रवाना हो चुकी थी।