spot_img

राहत : छत्तीसगढ़ में पहुंची Corona Vaccine की एक और खेप, बढ़ेगी रफ़्तार

HomeCHHATTISGARHराहत : छत्तीसगढ़ में पहुंची Corona Vaccine की एक और खेप, बढ़ेगी...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना से बचाव के लिए लगाए जाने वैक्सीन (Corona Vaccine) की एक और खेप पहुंची है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को को-वैक्सीन के 7 बॉक्स पहुंची है। जिसे एयरपोर्ट से स्टेट वैक्सीन स्टोरेज में पहुंचाया गया है।

भैयाजी ये भी देखे : Road Accident : ट्रक और बोलेरों में भिड़ंत, मौके पर ही…

इसकी जानकारी देते हुए एयरपोर्ट के निदेशक राकेश रंजन सहाय ने कहा कि “हैदराबाद से रायपुर पहुंची फ्लाइट में कोरोने से बचाव के लिए लगाई जा रही वैक्सीन का एक और स्टॉक आज रायपुर में उतारा गया है। 7 बॉक्स में को-वैक्सीन की डोज़ आई है, जिसे पूरी सावधानी और सुरक्षा के साथ उतार कर स्टेट स्टोरेज सेंटर तक पहुंचाया गया है।”

इसके पहले पिछले दो दिनों में लगातार कोविशील्ड वैक्सीन की एक बड़ी खेप छत्तीसगढ़ पहुंची है। कयास लगाए जा रहे है कि अब इस स्टॉक के जिलों में डिस्ट्रीब्यूशन के बाद टीकाकरण की रफ्तार तेज होगी।

कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में 15 जुलाई तक एक करोड़ नौ लाख सात हजार 690 टीके (Corona Vaccine) लगाए गए हैं। प्रदेश के 89 लाख 71 हजार 663 लोगों को इसका पहला टीका और 19 लाख 36 हजार 027 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

प्रदेश में तीन लाख आठ हजार 846 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 16 हजार 429 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 49 लाख 96 हजार 912 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 33 लाख 49 हजार 476 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है।

Corona Vaccine : ये है दोनों डोज़ के आंकड़े

वहीं दो लाख 42 हजार 188 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 17 हजार 891 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 13 लाख 86 हजार 329 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 89 हजार 619 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में 91 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों, शत-प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 85 प्रतिशत नागरिकों और 18 से 44 आयु वर्ग के 25 प्रतिशत युवाओं ने कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवा लिया है।

भैयाजी ये भी देखे : वन संरक्षण कानून में संशोधन की तैयारी में केंद्र, किसान सभा…

वहीं 71 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों, 74 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 वर्ष से अधिक के 24 प्रतिशत लोगों ने दोनों टीके लगवा लिए हैं। प्रदेश में कुल एक करोड़ 99 लाख 32 हजार 392 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है। इनमें तीन लाख 39 हजार 732 स्वास्थ्य कर्मी, दो लाख 93 हजार 040 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 58 लाख 66 हजार 599 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के एक करोड़ 34 लाख 33 हजार 021 नागरिक शामिल हैं।