spot_img

फ्री समर कैंप का समापन, हैंड क्राफ्ट, चित्रकला, मेहंदी जैसे कई कलाओं में सिखे गुर

HomeCHHATTISGARHBASTARफ्री समर कैंप का समापन, हैंड क्राफ्ट, चित्रकला, मेहंदी जैसे कई कलाओं...

नारायणपुर। मास्टरमाइंड अबाकस अकादमी द्वारा देवगांव में आयोजित फ्री समर कैंप 2024 का समापन हुआ। 10 दिनों तक चलने वाले समर कैंप में ग्रामीण स्तर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस समर कैंप के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की रचनात्मक गतिविधियां संचालित की गई, जिसमें हैंड क्राफ्ट, चित्रकला, मेहंदी, अबाकस, नृत्य, बाल गीत प्रमुख रहे।

ये ख़बर भी देखें : अब इस दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें, कलेक्टर ने ज़ारी किए…

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा ने कहा की समर कैंप के सफल आयोजन में बच्चों ने रचनात्मक दृष्टिकोण से नए आयाम गढ़े है, एवं विद्यार्थियों ने सभी क्रियाकलापों को सीख कर इस कैंप की सार्थकता को सिद्ध किया है। राजेश मिश्रा द्वारा बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमो से शाला त्यागी बच्चों में कमी होगी और पुनः विद्यालय की ओर अग्रसर होंगे।

ये ख़बर भी देखें : भूजल स्तर बढाने हार्वेस्टिंग सिस्टम पर ज़ोर…बिल्डरों को थमाया नोटिस

इस समर कैम्प के आयोजक वेद प्रकाश ने कहा की ऐसे आयोजन के द्वारा शिक्षा में नवाचार की रचनात्मक गतिविधि करते रहेगें जिससे शाला त्यागी बच्चों को स्कूल की ओर जाने हेतु प्रेरित किया जा सके । इस कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर गीतिका यादव एवं रामशिला मांझी की भूमिका अहम रही।