spot_img

छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी के लिए आगे आया गायत्री परिवार, सौंपा ज्ञापन

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी के लिए आगे आया गायत्री परिवार, सौंपा ज्ञापन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर अब गायत्री परिवार सामने आया है। गायत्री परिवार के रायपुर जिला संयुक्त समन्वय समिति के सुखदेव देवांगन एवं प्रभात मिश्रा के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मामलें में विधायक बृजमोहन अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने विधायक से इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर सरकार के समक्ष इस मुद्दे को रखने की बात कहीं है।

भैयाजी ये भी देखे : राजीव गांधी किसान न्याय योजना में कराए पंजीयन, नोटरीकृत आवेदन की…

समिति के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ को नशा मुक्त प्रदेश बनाने के आह्वान के साथ पूर्ण शराब बंदी लागू करने की मांग की है। विदित हो कि गायत्री परिवार छत्तीसगढ़ लंबे समय से सुदूर बीजापुर से लेकर बलरामपुर तक गांव-गांव, शहर-शहर शराबबंदी को लेकर अभियान चला रहा है।

भैयाजी ये भी देखे : Breaking News : बिलासपुर रेल ज़ोन में हुआ बड़ा रेल हादसा,…

नशा मुक्त देश एवं नशा मुक्त समाज के लिए गायत्री परिवार का आह्वान लोगों को सतत जोड़-जोड़ रहा है। परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा जी के आदर्शों पर चलते हुए एक ओर जहां गायत्री परिवार नशा के खिलाफ अभियान चला रहे हैं वहीं लोगों से व्यक्तिगत रूप से जुड़ कर भी लोगों को इस विकार से दूर रहने लगातार प्रेरित कर रहे हैं।