spot_img

बस्तर लोकसभा सीट पर बना मतदान का नया रिकार्ड, शाम 5 बजे तक 63.41 प्रतिशत वोटिंग

HomeCHHATTISGARHबस्तर लोकसभा सीट पर बना मतदान का नया रिकार्ड, शाम 5 बजे...

बस्तर। छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बस्‍तर सीट पर मतदान खत्‍म हो गया है। जबकि नक्‍सल प्रभावित छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दोपहर तीन बजे तक वोटिंग हुई, जबकि बस्तर के 85 और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 86 केंद्रों पर मतदान शाम पांच बजे समाप्‍त हुआ।

इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप, कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा समेत 11 अभ्यर्थी मैदान में थे। इनमें तीन मान्यता प्राप्त दल, छह रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी और दो निर्दलीय शामिल हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इस बार सीधी टक्‍कर भाजपा और कांग्रेस के उम्‍मीदवारों की बीच है। पिछले लोकसभा चुनाव में बस्‍तर सीट पर कांग्रेस के दीपक बैज ने जीती थी। वोटिंग के बाद प्रत्‍याशि‍यों के भाग्‍य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया, जिसके बाद चार जून को होने वाली मतगणना का इंतजार रहेगा।

बस्तर सीट पर मतदान का नया रिकार्ड

छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान का नया रिकार्ड बन गया है। यहां 5 बजे तक 63.41 प्रतिशत वोटिंग हुई। यह आंकड़े और बढ़ सकते हैं। इसके पहले 2019 में 63.16 प्रतिशत मतदान हुआ था और 2014 में 59.32 प्रतिशत मतदान हुआ था।

शाम पांच बजे तक के आंकड़े (निर्वाचन कार्यालय के वोटर टर्नआउट के मुताबिक)

विधानसभा क्षेत्र- मतदान प्रतिशत
1. बस्तर- 72.81
2. बीजापुर- 41.62
3. चित्रकोट- 73.49
4. दंतेवाड़ा- 67.02
5. जगदलपुर- 65.04
6. कोंडागांव- 72.01
7. कोंटा- 51.19
8. नारायणपुर- 62.28