spot_img

राजनांदगांव में चढ़ा सियासी पारा, आठ नामांकन जमा, 16 ने खरीदा नाम निर्देशन पत्र

HomeCHHATTISGARHराजनांदगांव में चढ़ा सियासी पारा, आठ नामांकन जमा, 16 ने खरीदा नाम...

 

राजनांदगांव। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव के लिए 02 अप्रैल 2024 को जिला कार्यालय में कुल 8 नामांकन प्राप्त किए गए। जिसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी भूपेश बघेल द्वारा 4 नामांकन तथा बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी देवलाल सोनवंशी, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी संतोष कुमार पाण्डेय, निर्दलीय अभ्यर्थी रमेश यादव एवं निर्दलीय अभ्यर्थी अजय पाली द्वारा 1-1 नामांकन प्राप्त हुए।

इसी तरह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव के लिए आज कुल 16 अभ्यर्थियों ने जिला कार्यालय पहुंचकर नाम निर्देशन पत्र लिया। जिसमें राष्ट्रीय जन सभा पार्टी के अभ्यर्थी लाखन सिंह, निर्दलीय अभ्यर्थी हरिचंद ठाकुर, लोकतंत्र कांग्रेस पार्टी के अभ्यर्थी श्रीकांत कसेर, न्याय धर्म सभा के अभ्यर्थी रामफल पाटिल एवं निर्दलीय अभ्यर्थी खिलेश्वर जांगड़े, विरेन्द्र कुमार हिरवानी, मुकेश बंजारे, अर्जुन धु्रव, चन्द्रपाल कुर्रे, चुम्मन दीवान, रोशनलाल, कोमल अग्रवाल, लक्ष्मीदास, मानसिंग धु्रव, भुवन लाल सायतोड़े, नरेश कुमार जांगड़े ने नाम निर्देशन पत्र लिया है।

इसके बाद राजनांदगांव लोकसभा सीट में ज्यादा प्रत्याशी होने से चुनाव का माहौल और भी गरमाने के कयास लग रहे है। हालांकि पहले ही कांग्रेस के प्रत्याशी भूपेश बघेल और भाजपा के संतोष पाण्डेय के बीच जमकर सियासी बयानबाजी का दौर चल रहा है। भूपेश जहां अपने मुख्यमंत्रित्व काल के कामकाजों का लेखा जोखा लोगों को बता कर कांग्रेस के न्याय पैटर्न पर वोट मांग रहे है। वहीं वर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय अपने खुद के कामकाज के साथ ही केंद्र सरकार के कामकाजों और योजनाओं को लेकर जनता के बीच जा रहे है। पीएम नरेंद्र मोदी की योजनाओं को पिछली सरकार द्वारा कथित तौर पर रोकने की बात को भी उन्होंने अपना हथियार बनाया है।