spot_img

चेंबर ऑफ़ कॉमर्स (CCCI) ने विभिन्न जिलों में मनोनीत किये निर्वाचन अधिकारी

HomeCHHATTISGARHBASTARचेंबर ऑफ़ कॉमर्स (CCCI) ने विभिन्न जिलों में मनोनीत किये निर्वाचन अधिकारी

रायपुर।व्यापारी वर्ग का सबसे प्रेस्टिजियस चुनाव चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज(CCCI) की घोषणा के बाद त्यौहारी मौसम में भी व्यपारियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज (CCCI)के चुनाव अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली ने चुनाव कराने के लिए जिम्मेदार पदाधिकारी नियुक्त किये।

भैयाजी ये भी देखे – BHAIYAJI SPECIAL : किसानों को कर्जदार बनाकर जमीन हडपने वाला गिरोह…

इसी कड़ी में चुनाव चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज (CCCI) ने मनेन्द्रगढ़ से सुरेश कुमार अग्रवाल, रमेशचन्द्र सिंग (एडवोकेट), बिलासपुर से संजय मित्तल, छेदीलाल सराफ, घनश्यामदास लालवानी (सी.ए.), रमेश वाधवानी, रायगढ़ से बाबूलाल अग्रवाल (एडवोकेट), सुभाष अग्रवाल को स्थानीय स्तर पर चुनाव संपन्न करवाने हेतु निर्वाचन अधिकारी मनोनीत किया गया। इसी के साथ रायपुर में महावीर तालेड़ा, संजय देशमुख, अनिल जैन (कुचेरिया) एवं विजय जैन को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है।

भैयाजी ये भी देखे – बिजनेस के बादशाह “अंबानी परिवार” में होगा बटवारा, ये है वज़ह

यहां ये बताना जरुरी है कि राजधानी रायपुर के आलावा मनेन्द्रगढ़, रायगढ़, बिलासपुर जिलों में मतदान केन्द्र बनाया जायेगा वहां प्रशासनिक व्यवस्था एवं मतदान केन्द्र की जिम्मेदारी उपरोक्त निर्वाचन अधिकारियों को दी गई। यह जानकारी प्रमुख सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचन्द गोलछा ने देते हुए बताया कि 10 नवम्बर को धमतरी, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव क्षेत्र के मतदान स्थल निरीक्षण हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली के साथ संतोष गोलछा (सी.ए.), बालकृष्ण दानी, अनिल जैन (कुचेरिया) निर्वाचन स्थल का जायजा लेने जाएंगे।