spot_img

600 करोड़ रुपए का ड्रग्स बरामद, 14 आरोपी गिरफ्तार

HomeNATIONAL600 करोड़ रुपए का ड्रग्स बरामद, 14 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली। गुजरात के किनारे अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए रविवार को 14 पाकिस्तानी नागरिकों को बोट समेत गिरफ्तार किया।

इस दौरान 86 किलोग्राम ड्रग्स बरामद की गई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 600 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस ऑपरेशन को इंडियन कोस्ट गार्ड, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और गुजरात एटीएस ने साझा तौर पर अंजाम दिया है। सिक्योरिटी एजेंसियों को पिछले दिनों ड्रग्स तस्करी से जुड़ा खुफिया इनपुट मिला था।

ऐसे अंजाम दिया गया सफल ऑपरेशन

कोस्ट गार्ड ने बताया कि एक सफल ऑपरेशन में इंडियन कोस्ट गार्ड ने 28 अप्रैल की रात समुद्र में खुफिया एंटी-नार्कोटिक्स ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस दौरान एक पाकिस्तानी बोट से करीब 86 किलो ड्रग्स बरामद की गई। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करीब 600 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बोट पर सवार 14 क्रू (सभी पाकिस्तानी नागरिक) को गिरफ्तार किया गया है। इस ऑपरेशन को इंडियन कोस्ट गार्ड (आईसीजी), गुजरात आतंकी निरोधी दस्ता (एटीएस) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के सहयोग से अंजाम दिया गया।