spot_img

डीआरएम कार्यालय की कैंटीन में लगी आग, मचा हड़कंप

HomeCHHATTISGARHडीआरएम कार्यालय की कैंटीन में लगी आग, मचा हड़कंप

बिलासपुर। डीआरएम कार्यालय में पीछे बनी कैंटीन में मंगलवार (BILASPUR NEWS) सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। यहां एक रेल कर्मचारी जमीन पर पड़ा था। बताया जा रहा है कि वह विद्युतकर्मी है और तरंगित तार के संपर्क में आने से वह घायल हुआ है। आग को भी इसी वजह से लगने की बात कही जा रही है।

भैयाजी ये भी देखें : सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस प्रशांत मिश्रा को मिली नियुक्ति

कैंटीन का विद्युतकर्मी मरम्मत कार्य कर रहा था। इस दौरान अचानक (BILASPUR NEWS) उसे करंट लगा और वह जमीन पर गिर पड़ा। कर्मचारी को शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट पहुंची है, जिसे उपचार के लिए रेलवे केंद्रीय चिकित्सालय मैं भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद कर्मचारियों का कहना है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। हालांकि आग पर तत्काल अग्निशमन यंत्र से काबू पा लिया गया। अगर तत्काल आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

इधर, कोरबा स्टेशन के यार्ड में मालगाड़ी के वैगन में आग

मंगलवार को कोरबा रेलवे स्टेशन यार्ड नंबर 7 पर खड़ी मालगाड़ी (BILASPUR NEWS) के एक वैगन में आग लग गई। सुबह करीब 8.50 बजे लोगो ने यार्ड से धुआं उठते देखा जिससे अफ़र्क तफरी मच गई। हालांकि फायर ब्रिगेड की सहायता से सुबह 10.00 बजे तक आग को बुझा दिया गया। इव घटना में किसी प्रकार के जन-धन के हानि की कोई खबर नहीं है और न हीं कोई रेल परिचालन प्रभावित हुआ है।