spot_img

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस प्रशांत मिश्रा को मिली नियुक्ति

HomeCHHATTISGARHसुप्रीम कोर्ट में जस्टिस प्रशांत मिश्रा को मिली नियुक्ति

बिलासपुर। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा (PRASHANT KUMAR MISHRA) को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश की है। वहीं सीनियर एडवोकेट के.वी. विश्ववनाथन भी सुप्रीम कोर्ट में नए जज होंगे।

भैयाजी ये भी देखें : रायपुर AIIMS में दो मरीज़ों का हुआ सफल किडनी ट्रांसप्लांट, पांच घंटे चला ऑपरेशन

इस आशय का एक प्रस्ताव 16 मई को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड किया गया था। भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाले कॉलेजियम के प्रस्ताव के अनुसार, उच्च न्यायालयों (PRASHANT KUMAR MISHRA)  के पात्र मुख्य न्यायाधीशों और वरिष्ठ उप न्यायाधीशों की योग्यता और क्षमता के सावधानीपूर्वक मूल्यांकन के बाद निर्णय लिया गया है। बता दें कि जस्टिस मिश्रा को 13 अक्टूबर, 2021 को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। वे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं। सुप्रीम कोर्ट की वर्तमान संरचना में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का कोई प्रतिनिधित्व नहीं था।