spot_img

बेटी के लापता होने की शिकायत लेकर रात में थाने पहुंचे पिता पुलिस बोली- सुबह आना

HomeCHHATTISGARHबेटी के लापता होने की शिकायत लेकर रात में थाने पहुंचे पिता...

विश्रामपुर। महिलाओं-युवतियों व नाबालिगों से जुड़े आपराधिक मामलों में एसपी (VISHRAMPUR POLICE ) के त्वरित कार्रवाई के निर्देश के बावजूद इस तरह के प्रकरणों में विश्रामपुर पुलिस की लापरवाह कार्यप्रणाली नजर आ रही है। ऐसे ही एक 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण के मामले में विश्रामपुर पुलिस ने लगभग 14 घंटे के बाद आवेदन स्वीकार किया। साथ ही प्रार्थी को पावती देने से भी मना कर दिया।

भैयाजी यह भी देखे: ओम माथुर का 7 दिवसीय दौरा आज से, कई जिलों में लेंगे बैठक

जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल कॉलोनी निवासी एक 16 वर्षीय किशोरी शनिवार की रात्रि 9.30 बजे से घर से गायब है। काफी खोजबीन एवं परिजनों से पूछताछ करने के बाद जब किशोरी का कोई पता (VISHRAMPUR POLICE ) न चला तो इसकी सूचना लेकर पिता रात्रि 10 बजे विश्रामपुर थाने पहुंचा। यहां प्रार्थी पिता ने आवेदन दिया। लेकिन पुलिस द्वारा यह कहकर पिता को वापस भेज दिया गया कि सुबह आना पूरी डिटेल लेकर। वहीं प्रार्थी पिता ने अपहृत लड़की को आखिरी बार जिनके संग देखा था और जिन परसंदेह है, उसका नाम एवं पता बताने के बावजूद पुलिस ने बातों को अनसुना कर अपने तरीके से कार्यवाही करने की बात कही। मामले में पुलिस ने लगभग 14 घंटे बाद आवेदन स्वीकार कर अज्ञात के खिलाफ धारा 363 के तहत अपराध दर्ज किया है।