spot_img

प्लॉट की बिक्री का मामला, कमल विहार की जमीन अभी नहीं बिक सकेगी

HomeCHHATTISGARHप्लॉट की बिक्री का मामला, कमल विहार की जमीन अभी नहीं बिक...

रायपुर। रायपुर के कमल विहार में सेक्टर 9, 13, 7बी और 15बी में स्थित प्लॉट की बिक्री (RAIPUR NEWS) का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। आपत्तिकर्ताओं ने आरडीए के टेंडर के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी है। इस मामले में कोर्ट ने आरडीए से शपथ पत्र में जानकारी मांगी है। रायपुर विकास प्राधिकरण ने पिछले महीने 55 हजार वर्गफीट से ज्यादा जमीन को बेचने के लिए टेंडर जारी किया था। लोगों ने जमीन खरीदने के लिए बोली भी लगाई।

भैयाजी यह भी देखे : विश्वभूषण हरिचंदन छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल

लेकिन जमीन बिक्री (RAIPUR NEWS)  के साथ ही इस पर विवाद शुरू हो गया। 35 से ज्यादा लोगों ने आरडीए सीईओ के पास लिखित में आपत्ति दर्ज कराई कि यह जमीन पहले उन्हें अलॉट की गई थी। जमीन खरीदने के लिए उन्होंने एक बड़ी रकम भी जमा कराई थी। कोरोना की वजह से यह मामला अटक गया था। इसके बावजूद करीब तीन साल बाद आरडीए ने नए सिरे से जमीन की बिक्री के लिए टेंडर जारी कर दिया।