spot_img

मध्यप्रदेश में 6 अगस्त को होगी मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक, मुख्य सचिव ने देखी तैयारी

HomeCHHATTISGARHमध्यप्रदेश में 6 अगस्त को होगी मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक,...

 

रायपुर। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने मंत्रालय महानदी भवन में शासन के विभिन्न विभागों के विभागीय सचिवों की बैठक ली। उन्होंने इस बैठक में 6 अगस्त 2022 को मध्यप्रदेश में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक की तैयारियों के लिए अधिकारियों से व्यापक चर्चा की।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस बैठक में भाग लेंगे। उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने विभाग के महत्वपूर्ण मुद्दे जिन्हें बैठक में रखा जा सकता है। उन्हें शीघ्र ही सामान्य प्रशासन विभाग को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिषद की पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन पर की गई कार्यवाही की भी समीक्षा की।

बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, डीजीपी अशोक जुनेजा, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा एवं ग्रामोद्योग डॉ. आलोक शुक्ला, प्रमुख सचिव गृह वाणिज्य एवं उद्योग मनोज पिंगुवा, वित्त विभाग की सचिव अलरमेल मंगई डी. सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।