spot_img

Breaking : रामगढ़ बनेगा उप-तहसील, लगेगा मोबाईल टॉवर, स्टेडियम की सौगात

HomeCHHATTISGARHBreaking : रामगढ़ बनेगा उप-तहसील, लगेगा मोबाईल टॉवर, स्टेडियम की सौगात

कोरिया। कोरिया जिले के सोनहत विधानसभा के ग्राम रामगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई महत्वपुर्ण घोषणाएं की है। सीएम ने रामगढ़ में उप-तहसील कार्यालय बनाने की घोषणा की है। वहीं उन्होंने जनता की मांग पर रामगढ़ से कोटडोल तक सड़क निर्माण की घोषणा की। इसके आलावा सीएम बघेल ने यहाँ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन करने का भी ऐलान किया है।

भैयाजी ये भी देखे : Big Breaking : भूरे सर्वेश्वर बने रायपुर कलेक्टर, 37 IAS अफसरों…

खेल को बढ़ावा देने के लिए मुखिया ने रामगढ़ में एक मिनी स्टेडियम के निर्माण करने की भी घोषणा की है। इसके साथ ही रामगढ़ में मोबाइल टावर लगाने, रामगढ़, नटवाही, सिंघोर, इतवार, उज्ञाव, अमृतपुर, खैरवारीपारा, चुलादर, गरनई, झापर में सौर ऊर्जा से बिजली पहुंचाने का भी ऐलान किया है।