spot_img

महाप्रभु वल्लभाचार्य की जयंती आज, सीएम बोले-उनके जन्म से छत्तीसगढ़ हुआ धन्य

HomeCHHATTISGARHमहाप्रभु वल्लभाचार्य की जयंती आज, सीएम बोले-उनके जन्म से छत्तीसगढ़ हुआ धन्य

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुष्टिमार्ग के संस्थापक महाप्रभु वल्लभाचार्य की 26 अप्रैल को जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया है। बघेल ने कहा है कि भक्तिकालीन श्रीकृष्ण भक्ति शाखा के अग्रणी वल्लभाचार्य जी श्रीनाथ जी के अनन्य भक्त थे।

भैयाजी ये भी देखे : केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने देखा मलखंब में बच्चों…

उन्होंने श्री कृष्ण के स्वरूप और लीलाओं का वर्णन करते हुए कई ग्रंथों की रचना की। महाप्रभु वल्लभाचार्य जी का छत्तीसगढ़ के चंपारण में जन्म होने से उनका गहरा नाता यहां से बन गया। उन्होंने पुष्टिभक्ति के रूप में श्रीकृष्ण के प्रेम और स्नेह से परिपूर्ण भक्ति मार्ग दिखाया।

भैयाजी ये भी देखे : IPS Transfer : ओपी पॉल बने रायपुर IG, अभिषेक पल्ल्व होंगे…

पुष्टिमार्ग को कई लोगों ने अपनाया। उनके प्रसिद्ध शिष्य सूरदास जी ने उनकी विरासत को आगे बढ़ाया और कृष्ण प्रेम का माधुर्य लिए कई प्रसिद्ध रचनाएं लिखी। बघेल ने कहा है कि वल्लभाचार्य जैसे महापुरूष के जन्म से छत्तीसगढ़ की धरा भी धन्य हुई है।