spot_img

छत्तीसगढ़ में लगा 3.67 करोड़ कोरोना टीका, 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ में लगा 3.67 करोड़ कोरोना टीका, 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा

रायपुर। प्रदेश में कोरोना टीके (corona vaccines) का 100 फीसद लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 18 से अधिक आयु वर्ग के 1,96,51,000 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। इसमें 1.96 करोड़ 50 हजार पहला टीका लगा लिया गया। कुछ लोगों को टीका नहीं लगा है, उनकी मानिटरिंग नहीं हो पाई है। वहीं 77 फीसद को दोनों टीका लगा लिया गया है।

भैयाजी यह भी देखे: राहुल गांधी के ‘गुजरात टू पश्चिम बंगाल’ ट्वीट ने खड़ा किया विवाद, 1,000 देशद्रोह के मामले दर्ज करने की तैयारी में असम बीजेपी

65 फीसद को लगा पहला टीका

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के 16.39 लाख लक्षित आबादी के 65 फीसद को पहला टीका (corona vaccines) व 29 फीसद को दूसरा टीका लगाया जा चुका है। इसी तरह बूस्टर डोज के लिए 11.75 लाख लक्षित आबादी में 27 फीसद लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। प्रदेश में अब तक 3.67 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं।

इसमें 2.07 करोड़ को पहला टीका व 1.56 करोड़ से अधिक को दोनों टीके लगाए गए हैं। राज्य टीकाकरण अधिकारी डाक्टर वीआर भगत ने बताया कि टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है उनसे जल्द लगवाने की अपील की जा रही है।