कटघोरा। अंबिकापुर नेशनल हाइवे मे कोनकोना स्थित आईडीबीआई बैंक का एटीएम चोरों ने तोड़ने का प्रयास किया। अलॉर्म बजने पर आरोपी चोर भाग निकले। बैंक प्रबंधन से सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
पोंड़ी उपरोड़ा विकासखंड के बांगो थानांतर्गत ग्राम कोनकोना में आईडीबीआई बैंक का शाखा संचालित है। जहां एटीएम भी लगा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण रात के समय एटीएम को बंद कर दिया जाता है। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन की तरह कर्मचारी बैंक और एटीएम बंद कर घर चले गए थे। सुबह सबेरे ग्रामीणों की नजर एटीएम के पीछे दिवाल पर पड़ी, तो बैंक के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।