spot_img

RTE में प्रववेश देने के मामलें में धमतरी अव्वल, 1248 बच्चों को मिला प्रवेश

HomeCHHATTISGARHRTE में प्रववेश देने के मामलें में धमतरी अव्वल, 1248 बच्चों को...

धमतरी। शिक्षा सत्र 2020-21 में आर.टी.ई. (RTE) के तहत प्रवेशित बच्चों के व्यय प्रतिपूर्ति राशि भुगतान के लिए राज्य शासन द्वारा ऑनलाइन मोड में दावा राशि की जानकारी मंगाई गई थी।

भैयाजी ये भी देखे : भाजपाईयों की गिरफ्तारी पर बिफ़रे रमन, पूछा “छत्तीसगढ़ में अघोषित आपातकाल…

जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.रजनी नेल्सन ने बताया कि 07 फरवरी की स्थिति में जिले के 197 स्कूलों में से 191 अशासकीय स्कूलों द्वारा RTE के तहत दावा प्रेषित किया गया। इस तरह शिक्षा का अधिकारी अधिनियम के तहत ऑनलाइन दावा प्रेषण में धमतरी जिला 96.95 प्रतिशत के साथ प्रदेश में पहले स्थान पर रहा।

भैयाजी ये भी देखे : Video Breaking : पुलिस लाइन में बलवा…टीयर गैस और वॉटर केनन…

बताया गया है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 RTE के तहत शिक्षा सत्र 2020-21 में जिले के 1548 सीटों में 1248 बच्चों को निःशुल्क प्रवेश दिया गया है।