spot_img

18 लाख की अवैध शराब सहित टाटा सफारी जब्त

HomeCHHATTISGARH18 लाख की अवैध शराब सहित टाटा सफारी जब्त

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ बलौदा बाजार (BALODA BAJAR NEWS) में  कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर जिला स्तरीय आबकारी उड़नदस्ता टीम को 2 दिनों में ही अवैध शराब निर्माण,धारण, परिवहन एवं विक्रय के अभियान के विरुद्ध बड़ी कामयाबी मिली है।

भैयाजी ये भी देखे : अजय चंद्राकर का राहुल गांधी से आग्रह, योजनाओं की ले जानकारी…

जिसके तहत अलग अलग प्रकरणों में लगभग 18 लाख रुपये की अवैध शराब सहित टाटा सफारी एवं अन्य सामग्री जप्त की गई है। जिला आबकारी अधिकारी अशोक सिंह ने बताया की सरसीवां क्षेत्र के सलौनीकला डेरा एवं बिलाईगढ़ क्षेत्र के छेरचुआ सबरिया डेरा में 4 अलग-अलग मामलो में कुल 842 लीटर हाथभठ्ठी निर्मित कच्ची महुआ शराब जप्त की गयी है। जिसकी बाजार कीमत 8 लाख 42 हजार रुपए है। साथ ही 12 हजार 200 कि.ग्रा. महुआ लाहन को मौके पर ही नष्टीकरण किया गया। जिसकी बाजार कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपए है। सरसीवां, बिलाईगढ़ क्षेत्र महुआ शराब के निर्माण एवं विक्रय हेतु अतिसंवेदनशील क्षेत्र है। इस क्षेत्र में महुआ शराब से जनहानि की संभावना बनी रहती है।

इसी तरह (BALODA BAJAR NEWS)  ही उड़नदस्ता टीम द्वारा तड़के सुबह भाटापारा बस स्टैण्ड के समीप घेरा बंदी कर संदिग्ध एक टाटा सफारी वाहन क्रमांक सीजी 04 एच.ई. 1791 को रोककर तलाशी लिये जाने पर वाहन से 40 पेटी (1920 नग) मध्यप्रदेश निर्मित देशी मदिरा मसाला बरामद हुआ। जिसकी कुल मात्रा 345.6 बल्क. ली. है। जिसका बाजार मूल्य 2लाख 11 हजार रूपए है। इसके साथ ही अवैध मदिरा परिवहन में प्रयुक्त वाहन टाटा सफारी की बाजार मूल्य 5 लाख जप्त किया गया। वाहन चालक राहुल सिखा,निवासी भिलाई सेक्टर 6 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) एवं धारा 36 के अन्तर्गत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।