spot_img

किसानों से 9 सौ में ख़रीदा धान, उपार्जन केंद्र में खपाने की थी तैयारी, 1837 बोरा जप्त

HomeCHHATTISGARHBASTARकिसानों से 9 सौ में ख़रीदा धान, उपार्जन केंद्र में खपाने की...

कांकेर। अंतागढ़ तहसीलदार लोमश कुमार मिरी, खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास तथा थाना प्रभारी ताड़ोकी के संयुक्त टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की। छापेमारी के दौरान टीम ने अंतागढ़ के ग्राम सरण्डी के व्यापारी जयराम साहू के गोदाम से 1837 बोरा अवैध धान जप्त कर गोदाम को सील किया गया है।

भैयाजी ये भी देखे : बीरगांव में एक ही परिवार के 240 मतदाता, भाजपा ने कलेक्टर…

अंतागढ़ के तहसीलदार लोमश मिरी ने बताया कि सरण्डी-ताड़ोकी क्षेत्र में कोचियों के माध्यम से भोले-भाले किसानों से 900 रूपये से 1300 रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी कर उपार्जन केन्द्रों में बेचने का प्रयास किया जा रहा है।

इस पर राजस्व, खाद्य एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा सरण्डी के व्यापारी जयराम साहू के गोदाम पर दबिश दी गई, जिसमें व्यापारी द्वारा किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया तथा पूछताछ किये जाने पर सही-सही जवाब भी नहीं दिया गया,

भैयाजी ये भी देखे : मुंशी ही निकला केनरा बैंक उठाईगिरी का मास्टरमांइड, 2 गिरफ्तार, रक़म…

जिसके कारण गोदाम में रखे 1837 बोरा धान को जप्त कर सील किया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।