spot_img

BREAKING: दंतेवाड़ा में पांच-पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली दंपती ने किया समर्पण

HomeCHHATTISGARHBASTARBREAKING: दंतेवाड़ा में पांच-पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली दंपती ने किया...

दंतेवाड़ा। छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (DANTEWADA NEWS) में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां पुलिस ने पांच-पांच लाख रुपये के नक्सल दंपती ने लोन वर्राटू अभियान के तहत समर्पण किया।

भैयाजी यह भी पढ़े: IG और SP ने धान खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण

नक्‍सली दंपती पुलिस के सामने समर्पण कर मुख्य धारा में लौट गए। समर्पण करने वाला पोज्जा उर्फ संजू मंडावी जिस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था, वहीं समर्पण करने वाले नक्सली की पत्नी लक्खे उर्फ तुलसी मंडावी नक्सली संगठन इस पर भी पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।आत्मसर्पित पोज्ज़ा उर्फ संजू मंडावी इन बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल था। वर्ष 2012 में पामेड़ में हैलीपेड (DANTEWADA NEWS) की सुरक्षा में लगे जवानों पर हमला करने की वारदात में शामिल रहा। इस घटना में दो जवान शहीद हुए थे। तीन जवान घायल हुए थे। वहीं वर्ष 2021 में हुए सबसे बड़ी नक्सली वारदात में भी शामिल था। इस नक्सली घटना में सीआरपीएफ के 22 जवान शहिद हुए थे। पोज्ज़ा 12 बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल था, जिसमें कई जवानों की शहादत हुई थी।

8 बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल

वहीं समर्पण करने वाली महिला नक्सली लक्खे उर्फ तुलसी मंडावी 8 बड़ी नक्सली घटनाओं (DANTEWADA NEWS) में शामिल थी, जिसमें टेकलगुड़ा वर्ष 2021 की सबसे बड़ी नक्सली वारदात शामिल है। दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 119 इनामी नक्सलियों सहित 459 नक्सली समर्पण कर चुके हैं। गुरुवार को समर्पण करने वाले नक्सलियों के अलावा दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव, सीआरपीएफ के डीआईजी विनय कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व सीआरपीएफ के अधिकारी मौजूद थे।