spot_img

रायपुर एसपी ने ली बैंक कर्मचारियों की बैठक, ऑनलाइन फ्रॉड रोकने बताए पैतरे

HomeCHHATTISGARHरायपुर एसपी ने ली बैंक कर्मचारियों की बैठक, ऑनलाइन फ्रॉड रोकने बताए...

रायपुर। वर्तमान समय में तेजी से अपना पैर पसार रहें सायबर अपराध एवं ऑनलाईन ठगी से संबंधित अपराधों की रोकथाम के लिए रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बैंक कर्मियों की बैठक ली।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने वर्तमान समय में तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन ठगी के मामलों को बैंककर्मियों द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्यवाही कर पीड़ित को राहत प्रदान करने निर्देशित किया गया।

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ आएंगी केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण, वैक्सीनेशन सेंटर का करेंगी निरक्षण

बैठक के दौरान रायपुर पुलिस अधिकारी एवं बैंक के कर्मचारियों द्वारा आपस में अपने-अपने सुझावों को साझा कर आने वाली समस्याओं का निराकरण किया गया।

एसपी ने बैंक कर्मियों को दिए ये निर्देश

0 किसी ग्राहक के साथ यदि किसी भी प्रकार की ऑन लाईन संबंधी ठगी होती है, तो बैंक द्वारा त्वरित कार्यवाही कर इस संबंध में जानकारी ग्राहक को उपलब्ध कराने के साथ ही रकम वापसी के हरसंभव प्रयास किया जावें।

0 प्रत्येक बैंक अपने-अपने स्तर पर नोड़ल अधिकारी नियुक्त करें जो पुलिस द्वारा जानकारी मांग करने पर चाही गई जानकारी उपलब्ध करावें।

0 बैंक में यदि लेन-देन करने वाला व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हो अथवा बैंक के अंदर या परिसर में भी कोई व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में लगे तो इसकी जानकारी तत्काल संबंधित थाने या पुलिस द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर दे।

0 ऑनलाईन नगदी रकम ठगी की घटना में अज्ञात आरोपियों द्वारा लगातार एक खाते से दूसरे फिर तीसरे सहित कई अन्य अलग- अलग खातों में रकम स्थानांतरित कर दिया जाता है। ऐसी घटनाओं में बैंकों द्वारा खाता धारकों के संबंध में त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने से ऐसे ट्रांजक्शन को रोका जा सकता है।

0 बैंककर्मियों द्वारा सायबर अपराध / ऑनलाईन नगदी रकम ठगी संबंधी अपराधों की जानकारी ग्राहकों एवं आमजनों को प्रदाय करने हेतु कार्यशाला आयोजित कर जागरूक किया जावे। इस हेतु संबंधित थाना/सायबर सेल रायपुर में कार्यरत दक्ष कर्मचारियों की व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा मुहैया कराया जाएगा।

0 ऑन लाईन खुलने वाले खातों का जब तक के.वाय.सी. वेरफिकेशन ना हो तब तक उन खातो में अधिक लेन-देन की अनुमति न दिया जावे।

0 बैंक के अंदर एवं बाहर सी.सी.टी.व्ही. कैमरों की उचित व्यवस्था हो।

0 प्रत्येक बैंक/ए.टी.एम. बूथ में सुरक्षा गार्ड/सी.सी.टी.व्ही. कैमरे की उचित व्यवस्था हो।

0 बैंक/ए.टी.एम. बूथ में कार्य करने वाले सुरक्षा गार्ड की समस्त जानकारी जैसे – स्थायी पता, वर्तमान पता, मोबाईल नंबर, आधार कार्ड सहित अन्य संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जावें।

0 गार्ड मुहैया कराने वाले एजेंसी की संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जावें।

0 रिजर्व बैंक द्वारा समय-समय पर जारी की जाने वाली संपूर्ण जानकारियों को ग्राहकों तक पहुंचाया जावें।

0 बैंक खातों से रकम आहरित होने वाले संदेश जो ग्राहकों के पंजीकृत मोबाईल पर प्राप्त होते है उनकी नियमितता के संबंध में जानकारी रखीं जावे।

0 चेक के माध्यम से हो रहे बड़े लेन-देन के संबंध में संबंधित खाता धारक से फोन पर बात कर स्वीकृति की जानकारी ली जावें।

भैयाजी ये भी देखे : टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान, फैसला सुरक्षित…मुझे कांग्रेस पर भरोसा है

0 ई-मेल के माध्यम से लेन-देन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर रकम हस्तांतरण करने के पूर्व खाता धारक के पंजीकृत मोबाईल नंबर पर कॉल कर स्वीकृति प्राप्त कर ली जावें।

0 ऑनलाईन नगदी रकम ठगी के संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी किये गये टोल-फ्री नंबर 155260 की जानकारी ग्राहकों को उपलब्ध करायी जावें।