spot_img

तस्करों को रोकने छत्तीसगढ़ बार्डर में बनेंगे “चेक पोस्ट” हथियारबंद जवान होंगे तैनात

HomeCHHATTISGARHतस्करों को रोकने छत्तीसगढ़ बार्डर में बनेंगे "चेक पोस्ट" हथियारबंद जवान होंगे...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी सीमावर्ती जिलों में चेक पोस्ट लगाया जाएगा। जहाँ चौबीस घंटे पुलिस फ़ोर्स की तैनाती की जाएगी। ये चेकपोस्ट सूबे में बढ़ते गांजा तस्करी, अफ़ीम, डोडा, अवैध शराब समेत तमाम नशीली सामान और अन्य अवैध कारोबार को रोकने के लिए बनाए जाएंगे।

भैया जी ये भी देखे : बिजली ठेकेदारों ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, काम…

इसके लिए सूबे के डीजीपी डीएम अवस्थी ने राज्य के सीमावर्ती जिलों के साथ ही सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश भी जारी कर दिए है। ज़ारी निर्देश में डीजीपी अवस्थी ने जिलों के एसपी से कहा है कि “प्रदेश के सीमावर्ती राज्यों से अवैध गांजा के राज्य में प्रवेश की सूचना अक्सर मिलती रहती है।

गांजा एवं अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिये सीमावर्ती जिले जिनकी सीमाएं अन्य प्रदेशों से लगती है, वहां पर चेक पोस्ट लगाना सुनिश्चित करें। डीजीपी द्वारा ज़ारी निर्देश में हर चेकपोस्ट में कैमरे लगाने के निर्देश भी दिये गये हैं।”

चेक पोस्ट में सशस्त्र बल के जवान

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्यों से आने वाले मार्गों में चेकपोस्ट लगाकर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल तैनात किए जाएंगे। जिससे अवैध गांजा, अफ़ीम, डोडा, शराब के आलावा दूसरी कोई भी अवैध वस्तुओं की तस्करी पर प्रभावी रोक लगाई जा सकें।

भैया जी ये भी देखे : पंडो महिला की मौत मामलें गरमाई सियासत, मरकाम बोले भाजपा के…

इसके साथ ही डीजीपी अवस्थी ने सूबे के सभी एसपी से उनके जिले में गांजा व अन्य मादक पदार्थों के अवैध भंडारण, विक्रय, अवैध परिवहन एवं तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने का फरमान भी सुनाया है।