spot_img

राजिम में राकेश टिकैत लगाएंगे “किसान महापंचायत” 10 हज़ार किसान होंगे शामिल

HomeCHHATTISGARHराजिम में राकेश टिकैत लगाएंगे "किसान महापंचायत" 10 हज़ार किसान होंगे शामिल

रायपुर। केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए 3 कृषि कानूनों के खिलाफ अब छत्तीसगढ़ में भी किसान हुंकार भरेंगे। छत्तीसगढ़ में भी अब किसान महापंचायत होने जा रहा है। जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी खबर : रायपुर के ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी, लाखों…

इस पंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता राकेश टिकैत, डॉ. दर्शन पाल सिंह, योगेंद्र यादव, मेधा पाटकर और डॉ. सुनील भी शामिल होंगे।

किसान महापंचायत की जानकारी साझा करते हुए छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के तेजराम विद्रोही ने बताया कि “28 सितंबर को राजिम में छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है। राजिम के कृषि उपज मंडी परिसर में ये महापंचायत होगी।”

तेजराम विद्रोही ने कहा कि “28 सितंबर को भगत सिंह की 125वीं जयंती है। उसी दिन छत्तीसगढ़ के मजदूर नेता शंकर गुहा नियोगी को शहादत मिली थी। यही वज़ह है कि 28 सितंबर का दिन किसान महापंचायत के लिए चुना गया है।”

भैयाजी ये भी देखे : पटरी से उतर गारी मालगाड़ी, छतीसगढ़ में ये ट्रेने की गई…

विद्रोही ने कहा कि इस किसान पंचायत में गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी और रायपुर के तक़रीबन 10 हज़ार किसानों के शामिल होने की संभावनाएं है।