spot_img

पटरी से उतर गारी मालगाड़ी, छतीसगढ़ में ये ट्रेने की गई रद्द, कुछ का बदला रुट

HomeCHHATTISGARHBILASPURपटरी से उतर गारी मालगाड़ी, छतीसगढ़ में ये ट्रेने की गई रद्द,...

रायपुर। पूर्व तट रेलवे में मालगाड़ी पटरी से उतरने की वज़ह से रेल यातायात बाधित हुआ है। ये हादसा ओडिशा में अंगुल और तालचर रोड सिंगल लाइन रेलवे सेक्शन के बीच हुआ हैं। हादसे में मंगलवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई।

भैयाजी ये भी देखे : धर्मांतरण के खिलाफ भाजपा नेता देंगे गिरफ्तारी, 70 वार्ड में निकालेंगे…

मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसका असर छत्तीसगढ़ से चलने वाली रेल गाड़ियों पर भी पड़ा है। जिसके बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली कुछ गाड़ियो को रद्द किया गया है। वहीं कई गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से रवाना किया जाएगा।

रद्द होने वाली गाड़िया

  • 14 सितंबर 2021 को पूरी एवं दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 08425/08426 पूरी-दुर्ग-पूरी स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
  • 14 सितंबर 2021 को पूरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 02866 पूरी-कुर्ला स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाडी

  • 13 सितम्बर, 2021 को पूरी से रवाना हुई गाड़ी संख्या 02037 पूरी-अजमेर स्पेशल ट्रेन को परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड- विजयनगरम-सिंगापुरम रोड-टिटलागढ़ होकर रवाना की जाएगी।