spot_img

चिंतन शिविर का आगाज़, डॉ.रमन बोले- छत्तीसगढ़ का राजनीतिक मौसम बदल रहा

HomeCHHATTISGARHBASTARचिंतन शिविर का आगाज़, डॉ.रमन बोले- छत्तीसगढ़ का राजनीतिक मौसम बदल रहा

जगदलपुर। बस्तर में भाजपा का चिंतन शिविर का आगाज़ हो गया है। इस शिविर की शुरुआत वंदे मातरम से की गई। शिविर में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष, छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी,

भैयाजी ये भी देखे : चिंतन शिविर पर बोले मंत्री कवासी लखमा, भूपेश सरकार के कामकाज…

सह प्रभारी नितिन नवीन, राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव शिव प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेताप्रतिपक्ष धमरलाल कौशिक शामिल मौजूद है। इसके आलावा शिविर में राज्य के पार्टी के सभी लोकसभा और राज्यसभा सदस्य, विधायक और पार्टी के आला नेता भी मौजूद है।

शिविर की शुरुआत में मीडिया से चर्चा करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि “आज प्रकृति ने भी साथ दिया है। लंबे समय बाद तेज बारिश हुई है, बैठक की शुरुआत में हुई ये बारिश एक शुभ संकेत है।”

कांग्रेस की खींचतान पर तंज़ कस्ते हुए उन्होंने कहा कि “मौसम में बदलाव आया है, वैसे भी छत्तीसगढ़ का राजनीतिक मौसम बदल रहा है। छत्तीसगढ़ में सरकार के भीतर खुलेआम अब नारे लग रहे है। कांग्रेस पूरी तरह से विभाजित दिख रही है, इसकी परिणिति क्या होगी ये भविष्य बताएगा।”

चिंतन शिविर में बनेगी शॉर्ट टर्म और लांग टर्म स्ट्रेटजी

डॉ रमन सिंह ने कहा कि “चिंतन शिविर के ज़रिए पार्टी अपनी शॉर्ट टर्म और लाँग टर्म स्ट्रेटजी तैयार करेगी। आने वाले तीन और छह महीना की स्ट्रेटजी अलग और ढाई सालों की स्ट्रेटजी पर काम किया जाएगा। शिविर का मुख्य एजेंडा साल 2023 के चुनाव में बीजेपी की स्ट्रेटजी कैसी होगी इस पर भी विचार विमर्श होगा।

साथ ही कांग्रेस सरकार की असफलता को लेकर जनता के बीच हम कैसे लेकर जाएंगे, जनता से सीधे संवाद किस तरह से स्थापित कर पाएंगे इस तरह के तमाम बिंदुओं पर चर्चा कर रणनीति तैयार की जाएगी।”

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ में मंडराया सूखे का संकट, फसलों को कीट और खरपतवार…

भाजपा के ये नेता हुए शामिल

शिविर में प्रदेश प्रदेश प्रभारी ड़ी.पुरंदेश्वरी,सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरम कौशिक, केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह सहित प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, महामंत्री नारायण चंदेल, भूपेन्द्र सवन्नी, किरण देव, बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप, विक्रम उसेण्डी, मोहन मंडावी, महेश गागडा़, लता उसेण्डी आदि सहित पदाधिकारी मौजूद थे।