spot_img

बीजापुर में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, बताया पुलिस का मुखबिर…

HomeCHHATTISGARHBASTARबीजापुर में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, बताया...

बीजापुर। बस्तर संभाग के बीजापुर में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी। ये मामला जिले के छूटवाही गांव का है जहाँ दो लोगों को माओवादियों ने पुलिस का मुखबिर बताकर उनकी हत्या कर दी। मृत ग्रामीणों की शिनाख़्त जोगा मांडवी और हूँगा मांडवी के नाम से हुई है। दोनों छूटवाही ग्राम के निवासी बताएजा रहे है, जो बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र में पड़ता है।

ये ख़बर भी देखें : Train Cancelled : 22 ट्रेनें रद्द, रेलवे स्टेशन LHS पुशिंग का…

इस घटना की पुष्टि करते हुए बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने कहा है कि जिले के छूटवाही गांव में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी गई है। ये हत्या नक्सलियों ने की है ऐसा ग्रामीणों ने बताया है। फिलहाल टीम मौके पर है जाँच पड़ताल के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी।

ये ख़बर भी देखें : अब और बढ़ेगी गर्मी…तेज़ होगी धुप, रायपुर में 42 डिग्री पार…

गौरतलब है कि इससे पहले भी नक्सली बीजापुर जिले में मुखबिरी का आरोप लगाकर ग्रामीणों की जान लेते रहे हैं। इसी साल नक्सलियों ने कुटरू निवासी पुसु हेमला का 8 मार्च को अपहरण कर लिया था। 11 मार्च को तेलीपेठा-पाताकुटरू के पास उसका शव मिला। शव के पास नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने पर्चे भी फेंके थे। पर्चों में पुसु हेमला पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए, उसकी धारदार हथियार से जान ले ली थी।