spot_img

केंद्रीय महिला बाल विकास विभाग का राष्ट्रीय सम्मेलन, शामिल हुई मंत्री अनिला भेड़िया

HomeCHHATTISGARHकेंद्रीय महिला बाल विकास विभाग का राष्ट्रीय सम्मेलन, शामिल हुई मंत्री अनिला...

रायपुर। महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर है। यहाँ वे आज नर्मदा जिले के केवड़िया में केंद्रीय महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुईं। इस सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के महिला एवं बाल विकास मंत्री की उपस्थिति में पोषण दो वत्सल एवं सक्षम योजना का शुभारंभ किया जाएगा।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : चैन लूटने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ़्तार, ब्राम्हणपारा में…

राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के पहले मंत्री अनिला भेंड़िया ने केवड़िया स्थित विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने वहां स्थित विश्व शांति वन में तेंदू का पौधा लगाया। इस अवसर पर केंद्रीय बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और महिला एवं बाल विकास विभाग की संचालक दिव्या उमेश मिश्रा भी उपस्थित थी।

गौरतबल है कि केंद्रीय महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन सुपोषित भारत के लक्ष्य को मज़बूत करने के लिए आहूत किया गया है। जिसे केवल केंद्र और राज्य सरकारों के समन्वित प्रयासों से ही प्राप्त किया जा सकता है।

भैयाजी ये भी देखे : भाजपा के चिंतन शिविर का आज होगा आगाज़, बीएल संतोष, डी.पुरन्देश्वरी…

इस सम्मेलन में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी अध्यक्षता कर रही है। जिसमें महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. महेंद्रभाई मुंजापारा भी पहुंचे हुए है। सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के महिला एवं बाल विकास मंत्री और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के समाज कल्याण विभागों के अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव भाग लेने पहुंचे है।