spot_img

हरियाणा सरकार ने लगाया गोरखधंधा शब्द पर बैन

HomeNATIONALहरियाणा सरकार ने लगाया गोरखधंधा शब्द पर बैन

दिल्ली। हरियाणा में गलत कामों की व्याख्या के लिए इस्तेमाल होने वाले शब्द गोरखधंधा पर हरियाणा सरकार ने बैन लगा दिया है। सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने इसका फैसला लिया है।

गोरखनाथ संत के अनुयायियों की भावना आहत ना हो, इसलिए सीएम खट्टर ने यह निर्णय लिया है। आपको बता दे, कि गोरखनाथ संप्रदाय के लोगों ने सीएम खट्टर (Manohar Lal Khattar) से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान अनुयायियों ने उनसे गोरखधंधा शब्द के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की थी। अनुयायियों की मांग पर ही ये फैसला लिया गया है।

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ के कांकेर में डॉक्टर परिवार पर हमला, पुलिस जुटी जांच में

अपने फैसले की जानकारी देते हुए सीएम खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने बताया, गोरखनाथ एक संत थे और किसी भी आधिकारिक भाषा, भाषण या किसी भी संदर्भ में इस शब्द का प्रयोग संत गोरखनाथ के अनुयायियों की भावनाओं को आहत करता है। इसलिए किसी भी संदर्भ में इस शब्द का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।