spot_img

चेंबर कार्यकारिणी की बैठक में हुई घटना पर खेद व्यक्त करें चेंबर अध्यक्ष -योगेश

HomeCHHATTISGARHचेंबर कार्यकारिणी की बैठक में हुई घटना पर खेद व्यक्त करें चेंबर...

 

रायपुर। चेंबर की गत दिनों हुई कार्यकारिणी की बैठक में व्यापारी नेता राजेश वासवानी, लालचंद गुलवानी, प्रकाश लालवानी का अपमान किए जाने की घटना को चेंबर के पूर्व चेयरमैन योगेश अग्रवाल ने निंदनीय बताया है।

उन्होंने व्यापारियों की एक बैठक आयोजित कर कहा कि इस घटना से पूरे प्रदेश के व्यापारी प्रतिनिधि का अपमान हुआ है, इसके लिए चेंबर अध्यक्ष को खेद व्यक्त करना चाहिए। उक्त जानकारी देते व्यापारी नेता राजकुमार राठी ने बताया कि “चेंबर की कार्यकारिणी की बैठक में तीनों व्यापारी नेता आमंत्रण पर गए थे, एवं मंच पर अध्यक्ष की अनुमति लेकर बोलने गए। इसके बावजूद उन्हें हाथ पकड़कर मंच से उतारा गया।

राठी ने कहा कि यह घटना चेंबर के इतिहास में पहली बार हुई है दोबारा इस घटना की पुनरावृति ना हो इस बात को सुनिश्चित करते हुए चेंबर अध्यक्ष खेद व्यक्त करें।

चेंबर के पूर्व चेयरमैन योगेश अग्रवाल ने कहा कि “चेंबर के कुछ पदाधिकारियों द्वारा कोरोना के संक्रमण काल में रेमडिशिविर इंजेक्शन एवं ऑक्सीजन गैस व ब्लड की कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई की मांग करना गलत नहीं है।”

अग्रवाल ने कहा कि चेंबर में विभिन्न जिलों से एकता पेनल से निर्वाचित उपाध्यक्ष एवं मंत्री की उपेक्षा कर हारे हुए प्रत्याशियों को मनोनीत कर चेंबर अध्यक्ष प्रदेश के व्यापारी समाज के जनादेश का अपमान कर रहे है।

कार्यक्रम को पूर्व संयुक्त अध्यक्ष विनय बजाज पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राधाकिशन सुंदरानी पूर्व कोषाध्यक्ष अरविंद जैन किशोर आहूजा चेतन तारवानी मोहन तेजवानी वीरेंद्र सिंह वालिया अमर दास खट्टर संजय चौधरी नानक गिदवानी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन राजकुमार राठी एवं आभार प्रदर्शन निकेश बराडिया ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रमोद जैन दिनेश अठवानी प्रकाश लालवानी राजू भाई तारवानी सतीश बागड़ी अशोक गुप्ता सुदेश मध्यान लोकेश चंद्रकांत जैन महेंद्र तलरेजा आकाश धावना सुमित जैन रमेश मनधानी पंकज चीज़वानी मनीष मोटवानी गौरव मनधानी मंजूलमयंक श्रीवास्तव किशोर चंद नायक दौलत परियानी रवि तेजवानी भरत पंजवानी अशोक दलवानी शैलेश अग्रवाल फैज आलम अमलेश सिंह सहित अनेक व्यापारी बंधु उपस्थित थे।