spot_img

MLA सिंह ने हमले का आरोप लगाया कांग्रेस मंत्री पर, पुलिस से सख्त जांच की मांग की

HomeCHHATTISGARHMLA सिंह ने हमले का आरोप लगाया कांग्रेस मंत्री पर, पुलिस से...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब विधायको का काफिला सुरक्षित नहीं है। विधानसभा की बैठक में शामिल होने के लिए रायपुर आ रहे कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह (MLA Brihaspat Singh) के काफिले को ओवरटेक करके गाड़ी रूकवाने के बाद विवाद किया और गाड़ी में तोडफ़ोड़ की। विधायक सिंह ने खुद कोतवाली थाना पहुंचकर गाड़ी में तोडफ़ोड़ करने वाले शख्स के खिलाफ शिकायत की है। विधायक सिंह (MLA Brihaspat Singh) ने पूरी घटना का आरोप स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर मढ़ा है। मामलें में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

धौरपुर राजा के बेटे ने दिया घटना को अंजाम

विधायक सिंह (MLA Brihaspat Singh) ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा, कि अंबिकापुर शहर पहुंचते ही संजय पार्क के पास धौरपुर राजा के लड़के और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के भतीजे ने उनकी गाड़ी ओवरटेक करके रोका और गाड़ी की चाभी निकालने के बाद विवाद शुरू कर दिया। मंत्री के भतीजे के साथ लगभग ६ लोग थे। उन्होंने गाड़ी में तोडफ़ोड़ की और सुरक्षाकर्मियों से भी अभद्रता की। घटना की सूचना मिलते ही लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम भी मौके पर पहुंचे। कोतवाली थाना पहुंचकर विधायक के उपर हुए हमले पर ठोस कार्रवाई की मांग की है।